फ्रंट पेज न्यूज, डिजिटल डेस्कः कुछ लोगों को सुबह के वक्त बार बार छींक आने लगती है. छींक आने के साथ-साथ उन्हें गले में खुजली, नाक लाल होना, नाक में खुजली आदि समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. वहीं उन लोगों को यह समस्या हर दूसरे तीसरे दिन झेलनी पड़ती है. ऐसे में इस समस्या के पीछे के कारण के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को सुबह के वक्त छींक क्यों आती है. पढ़ते हैं आगे…
सुबह-सुबह छींक आने के कारण
- बता दें कि सुबह के वक्त यदि व्यक्ति को छींक आए तो यह एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षणों में से एक है।
- जब किसी व्यक्ति को एलर्जिक राइनाइटिस की समस्या हो जाती है तो उसे सुबह के वक्त बार बार छींक आने की समस्या का सामना करना पड़ता है।
- जब व्यक्ति को साइनस की समस्या होती है तब भी व्यक्ति को सुबह के वक्त बार बार छींक आने की समस्या हो सकती है. हालांकि जब ये समस्या बढ़ने लगती है तो छींक के साथ-साथ व्यक्ति को चेहरे पर सूजन, नाक और गले में जलन, सिर में दर्द आदि का आसपास का हिस्सा भारी होना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।
- जब व्यक्ति की नाक में रूखापन होता है तब भी व्यक्ति को सुबह के वक्त छींक आने की समस्या हो सकती है. ऐसा तब होता है जब कमरे का वातावरण शुष्क हो जाता है. ऐसे में रात के समय नाक में रूखापन होने की समस्या हो सकती है।
- नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि सुबह के वक्त जब व्यक्ति को बार-बार छींक आए तो इसके पीछे कुछ कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. ऐसे में समय रहते इन कारणों को दूर करना जरूरी है. वरना समस्या और बढ़ सकती है।