फ्रंट पेज न्यूज, डिजिटल डेस्क: नई आबादी निवासी एक परिवार पर सोमवार रात उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब चार बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक का अभी आठ माह पहले ही विवाह हुआ था और उसकी पत्नी गर्भवती है। ठाकर आबादी फाटक के निकट गत रात्रि हुए इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर छाई हुई है। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
23 वर्षीय विशाल अकाउंट का काम करता था। सोमवार रात 11 बजे बाजार से बाइक पर अपने घर जा रहा था। ठाकर आबादी फाटक के निकट अचानक उसका बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गया और उसका सिर सड़क पर जोर से टकराया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के एएसआई जसवंत सिंह ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
विशाल के परिवार का रो रोकर बुरा हाल था। उसके पिता ने बताया कि विशाल पर उनके परिवार की पूरी उम्मीदें थी और वह उनका बुढ़ापे का सहारा भी था लेकिन इस हादसे ने उनके घर का चिराग बुझा दिया।